वर्तमान समय मे सरकार के द्वारा छात्रों के लिए अनेक तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ऐसे में हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के युवाओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का संचालन किया जा रहा है, इसके माध्यम से उन युवाओं को लाभ होगा जो युवा केंद्र लोक सेवा आयोग तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है, उन्हें उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी किसी आर्थिक तंगी के आसानी से कर सके।
यदि आप उत्तराखंड राज्य में निवास करते है और आप भी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है तब आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है, और यदि आप भी छात्रवृत्ति लेना चाहते है तब नीचे दिए जानकारी के माध्यम से आप भी आवेदन कर सकते है।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना क्या है :
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का संचालन किया जा रहा है, तथा इस योजना का संचालन 27 जुलाई 2021 से उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जा रहा है, तथा इस योजना के माध्यम से केंद्र लोक सेवा आयोग तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को फायदा होगा, तथा उन्हें 50000 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा, ताकि वह अपने मुख्य परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सके, और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। 100 छात्र जो उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करता है, तथा केंद्र लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा जितने लोगों उत्तीर्ण होते है सभी को 50000 रुपये मिलेगा।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का विशेषता :
सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, तथा इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न है-
- 27 जुलाई 2021 को उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना की शुरुआत उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
- •केंद्र लोक सेवा आयोग तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ होगा।
- 50000 रुपये की राशि प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मिलेगा।
- 100 विद्यार्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालो को इस योजना का लाभ होगा।
- केंद्र लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ होगा।
- इस योजना के माध्यम से मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का मुख्य उद्देश्य :
छात्रों के लिए सरकार के द्वारा अनेक तरह की छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का संचालन किया जा रहा है, और इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवा जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है पर समय के साथ उनके समक्ष आर्थिक समस्या आ जाता है, ऐसे युवाओं को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं केंद्र लोक सेवा आयोगा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50000 रुपये राशि मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए प्रदान किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से अब उत्तराखंड राज्य के युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक समस्या नही आयेगा और वह सभी आसानी से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का लाभ :
- सभी छात्रों को अनुदान प्रदान किया जायेगा जो केंद्र लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है।
- 100 विद्यार्थी जो उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करता है उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा।
- युवाओं को अब मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए आर्थिक समस्या नही होगा।
- युवाओं को प्रेरणा मिलेगा और वह सभी लोक सेवा की तैयारी करके, पोस्ट प्राप्त करेंगे।
- छात्रवृत्ति की राशि युवाओं के बैंक एकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जायेगा।
- मुख्य परीक्षा की तैयारी करने में प्रोत्साहित करेगा।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता :
- आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- केंद्र लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। या फिर टॉप 100 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा में आना चाहिए।
- आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करना जरूरी है।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :
राज्य के छात्रों को इस योजना लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगा-
- आधार कार्ड
- मतदाता परिचय पत्र
- स्नातक डिग्री
- BPL कार्ड
- प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल आदि।
उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना के लिए आवेदन कैसे करे –
जो भी छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम में आवेदन कर सकते है, यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
- सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/ में जाना होगा।
- अब आप जैसे ही होम पेज में जाते है आपको उदयमान छात्र योजना के लिए आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें क्लिक करना होगा।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- इसके पश्चात आप अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे लेवें एवं अपना आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर लेवें।
- इसके पश्चात आप अपना फॉर्म जमा कर देवें।
- इस तरह से आप आसानी से उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- अब आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है और फॉर्म वेरीफाई हो जाता है फिर 50000 रुपये आपके द्वारा दिये गए बैंक एकाउंट में आ जाता है।
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड उदयमान छात्र योजना की शुरुआत 2021 में विधानसभा में बिल प्रस्तुत करके किया गया है तथा इस योजना का लाभ उत्तराखंड के युवा जो केंद्र लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करते है उन्हें 50000 रुपये राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा।