UP Scholarship 2023 | यूपी स्कॉलरशिप 2023 | लाभ, आवेदन की प्रक्रिया

वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है और जून में 2023 शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है, और इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा अनेक तरह की स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है उन सभी के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, जो भी विद्यार्थी उत्तरप्रदेश स्कॉलरशिप 2023 (Uttar Pradesh Scholarship 2023) के लिए पात्र है, वह अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

UP Scholarship/यूपी स्कॉलरशिप क्या है?

वर्तमान समय में राज्य के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के सामाजिक सुरक्षा और कल्याण विभाग द्वारा यूपी स्कॉलरशिप योजना का संचालन किया जा रहा है। और आज के समय में राज्य सरकार के द्वारा यूपी स्कॉलरशिप योजना (UP Scholarship Yojana) के माध्यम से विभिन्न योग्यता के लिए अलग अलग तरह के स्कॉलरशिप राज्य के विद्यार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। जो भी विद्यार्थी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह अपने योग्यता के अनुरूप किसी भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

यूपी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में इस योजना का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है और इसके साथ ही शिक्षा के प्रति राज्य के लोगों को जागरूक करना है, ताकि राज्य के विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई आसानी से कर सके। आज के समय में शिक्षा का स्तर बढ़ते जा रहा है और ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों की फीस में वृद्धि हुई है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र आसानी से अपनी पढ़ाई जारी रख सके और इससे उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा दर में बढ़ोतरी होगी और राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा।

यूपी स्कॉलरशिप योजना की विशेषता

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न हैं –

  • इस योजना का लाभ राज्य के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से हो रहा है।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए बजट आवंटित किया गया है।
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी वर्ग जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, व एसटी आदि उठा सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता

आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक राज्य के किसी स्कूल या महाविद्यालय में अध्ययनरत हो।
  • प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए, विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं या कक्षा 10 वीं में अध्ययन करना अनिवार्य है।
  • वर्तमान समय में यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, विद्यार्थी को 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेना होगा।
  • आज के समय में यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के साथ ही, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया हो।
  • कक्षा 9वी और 10वी के लिए सामान्य रूप से, ओबीसी, एससी/एसटी तथा अल्पसंख्यकों के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से 100000 रुपये वार्षिक होना चाहिए।
  • कक्षा 11वी व 12वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता पिता की वार्षिक आय यदि ओबीसी और अल्प संख्यक वर्ग से है तब 2,50,000 रूपये है और वही विद्यार्थी एससी और एसटी वर्ग से है तब 2 लाख वार्षिक आय से अधिक नही होनी चाहिए।

यूपी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • आवेदन की फीस रिसिप्ट
  • बैंक पासबुक डिटेल
  • मोबाइल नंबर आदि।

यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको इस योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होगी और आप निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं –

पहला चरण :

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली के आधिकारिक वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in/ में जाना होगा।
  • अब आपके सामने जैसे ही होम पेज ओपन हो जाता है तब आपको स्टूडेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन सर्वर का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें से किसी एक में क्लिक कर ले।
  • अब आपके सामने समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग का ऑप्शन दिखाई देगा, आप अपने वर्ग के अनुसार उसमें क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है और अब आप इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
  • अब आप सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

दूसरा चरण :

  • आपको अब लॉगिन के ऑप्शन में जाना होगा, और आपको फ्रेश लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और यदि आपको रिन्यूअल लॉगिन करना है तब रिन्यूअल लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना कैटेगरी का चुनाव कर ले।
  • अब आप अपने आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा के माध्यम से लॉगिन कर ले।
  • अब आपके सामने एक निर्देश आयेगा, उसे ध्यान से पढ़ ले।
  • फिर आपको प्रोसीड के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने छात्रवृत्ति हेतु आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता भरना होगा।
  • इसके बाद आप आगे बढ़ते है, फिर आपको अपनी निजी जानकारी भरना होगा।
  • फिर आपको अपडेट के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक से संबंधित जानकारी भरना होगा।
  • फिर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अब आपको इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देना होगा।
  • अब आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म हो जाता है, आप अपनी जानकारी एक बार चेक कर ले, फिर आप सबमिट के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस की जांच कैसे करें?

यदि वर्तमान समय में आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपने आवेदन किया है, तब आप निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in/ में जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज में स्टेट्स का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन वर्ष आ जायेगा, आपको जिस वर्ष का देखना होगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि लिखना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन में क्लिक करते है, फिर आपका एप्लीकेशन की स्थिति आपके स्क्रीन में शो हो जाता है।
  • इस तरह से आप आसानी से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस देख सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship) की शुरुआत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है, और वर्तमान समय में यूपी स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से अनेक तरह की स्कॉलरशिप राज्य के अलग अलग वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान समय में सभी वर्ग के लोग विभिन्न तरह के यूपी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

FAQs
यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल (UP Scholarship Renewal) कैसे करें?

यदि आप वर्तमान समय में अपना यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल (UP Scholarship Renewal) करना चाहते हैं तब आपको सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी किया आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जैस ही होम पेज में जाते है तब आपको रिन्यूअल का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा, फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेना होगा, फिर आपको अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा, फिर रिन्यूअल सबमिट के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा, इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन की रिन्यूअल कर सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

वर्तमान समय में सभी वर्ग को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है, ऐसे में राज्य के कोई भी विद्यार्थी जो स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत है वह अपने योग्यता के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप योजना (UP Scholarship Yojana) चलाई जा रही है उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप योजना का लाभ क्या है?

इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से उनके पढ़ाई में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नही होगी, और इसके साथ ही राज्य में पढ़ाई के स्तर में सुधार हो रही है, और राज्य की शिक्षा दर में वृद्धि होगी।

Share with friends

Leave a Comment