सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? Sukanya Samriddhi Yojana 2022 : अकाउंट खुलवाने के नियम, दस्तावेज

भारत सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत किया गया था, इस योजना के माध्यम से बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल एवं सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से अनेक तरह की बचत का प्रवधान किया जा रहा है, तथा इन बचत पर इनकम टैक्स छूट तथा उच्चतर ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ यह है कि आप अपने बेटी के नाम पर पैसे जमा करते है और फिर बेटी की शिक्षा या फिर विवाह के समय जरूरत पड़ता है तब आप पूरा पैसा एक मुश्त में निकाल सकते है, इस योजना के माध्यम से यदि आप पैसे जमा करते है तब उसका ब्याज भी मिलता है।

और यदि आप इस योजना के बारे में नही जानते है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, इस पोस्ट में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के बारे मे विस्तार से बताया गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है :

भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 2015 में किया गया था, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है, इस योजना के लिए कोई व्यक्ति अपने बेटी के 10वर्ष के पहले कभी भी नजदीकी कमर्शियल बैंक या फिर अपने आसपास के पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि खाता खोलवा सकते है। इस योजना का लाभ कन्याओं को मिल रहा है, और इस योजना के माध्यम से खाता खोलवाने के लिए न्यूनतम 250 रुपये की जरूरत पड़ता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये लगता है। और इस योजना के निवेश के लिए सरकार द्वारा 7.6% ब्याज प्रदान करता है। इस योजना के माध्यम से जो पैसा जमा करते है वह टैक्स फ्री होता है, इस योजना का लाभ बेटियों को मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना का विशेषता :

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस योजना का निम्न विशेषता है-

  • इस योजना की शुरुआत  जनवरी 2015 में हुआ था और इस योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा किया गया है।
  • सुकन्या समृद्धि योज के माध्यम से बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों को लाभ होगा और बेटियों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित रहेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कितने बेटियों को होगा :

इस योजना का यदि आप लाभ उठाना चाहते है तब आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जुटा सकते है, इसके साथ ही यदि आपकी 2 से अधिक बेटियां है तब आपको इस योजना का लाभ सिर्फ 2 बेटियों को मिलेगा, इससे अधिक नही। लेकिन वही परिवार में जुड़वा बेटियां है तब दोनों के साथ तीसरी बेटियां को भी योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के लिए वे सभी लोग खाता खोलवा सकते है जो अपने बेटी का शिक्षा एवं शादी के लिये पैसा जमा करना चाहते है।

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर :

Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना) का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, और इस योजना का क्रियान्वयन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरुआत किया गया है। जब यह योजना शुरुआत हुआ था तब इस योजना की ब्याज दर 8.4% निर्धारित किया गया था लेकिन वर्तमान समय मे इसे 7.6% कर दिया गया है, भारत सरकार द्वारा वर्तमान समय मे जमा राशि का 7.6% ब्याज जमाकर्ताओं को प्रदान किया जा रहा है, और यह पैसा इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80c के तहत टैक्स फ्री रहता है। इस योजना के मुख्य लाभ बेटियों को मिल रहा है वही यदि 18 वर्ष से कम उम्र में कन्या विदेश में बस जाती है या फिर NRI बन जाती है तब उसे किसी तरह का ब्याज नही मिलता है, जितना जमा राशि है वही उसे मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट का संचालन कौन करता है :

आप अपने बेटी के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana Account) खोलते है तब इस योजना का लाभ आपके बेटी को मिलता है। इस योजना के तहत सरकार के नए नियम अनुसार अब 18 वर्ष के उम्र तक कन्या अपने बैंक का संचालन नही कर सकती है और उसके नाम से बैंक एकाउंट नही रह सकता है ऐसे में बैंक का संचालन माता-पिता में से किसी एक के नाम से होता है और जैसे ही कन्या 18 वर्ष की होती है फिर एकाउंट का ट्रांसफर उसके नाम पर हो जाता है, इस तरह से बैंक का संचालन किया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना रुपये जमा करना है :

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपको इसके लिए पहले 1000 रुपये सलाना जमा करना रहता था और अधिकतम 1,50,000 रुपये, लेकिन वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ उठाने के लिए 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते है और यह राशि पूर्ण रुप से टैक्स फ्री होता है।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ :

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस योजना का लाभ निम्न है-

  • आपके द्वारा जमा किये गया राशि पूर्ण रूप से टैक्स फ्री रहता है।
  • जमा किया गया राशि का 7.6% ब्याज भारत सरकार अदा करता है।
  • इस योजना के माध्यम से आप साल का मिनिमम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते है।
  • सुकन्या समृद्धि योज में जमा किया गया राशि आप बेटी के 18 साल तक नही निकाल सकते है, उसके बाद आप 50% पैसे निकाल सकते है।
  • इस योजना के खाते को 21 वर्ष तक संचालित किया जा सकता है।
  • खाता धारक के मृत्यु हो जाने पर खाता बंद होने की सम्भावना रहता है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते है और आवेदन कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ता है-

  • अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • माता-पिता का फोटोग्राफ
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फ़ोटोग्राफ
Share with friends

Leave a Comment