पूरा विश्व कोरोना महामारी के दौर से मार्च 2020 से गुजर रहा है, ऐसे में मार्च 2020 में सम्पूर्ण विश्व मे लॉकडाउन हो गया था, और देखते ही देखते सभी जगह ताले लग चुका था। ऐसे समय मे भारत सरकार ने 1 जून 2020 को स्वनिधि योजना की शुरुआत रेहड़ी एवं पटरी में काम करने वालो को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु लाया गया है। इस योजना के माध्यम से 10000 रुपये की राशि ऋण के रूप में दिया जाएगा, जिसके मदद से वह अपना व्यवसाय पुनः स्थापित कर सकते है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है और आपको इस योजना के बारे में जानकारी नही है तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है :
भारत सरकार के योजना आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा इस योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को किया गया था। और इस योजना के माध्यम से रेहड़ी एवं पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) में काम करने वाले लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह अपना व्यवसाय पुनः स्थापित कर सके। इस योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स के नाम से भी जानते है और इस योजना का मुख्य उद्देश्य है आत्मनिर्भर बनाना। भारत मे गरीबी बहुत ज्यादा है और ऐसे बहुत से लोग है जो रोजाना कमाते है और फिर खाते है ऐसे में स्ट्रीट वेंडर्स की हालात लॉकडाउन के दौरान खराब हो गया था इसलिए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें 10000 रुपये एवं 20 हजार रुपये ऋण के रूप में दिया जा रहा है ताकि व्यवसाय पुनः स्थापित कर सके।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का विशेषता :
यदि आप वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस योजना का निम्न विशेषता है-
- इस योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को भारत सरकार के योजना आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरुआत किया गया है।
- इस योजना का लाभ रेहड़ी एवं पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) के लोगों को लाभ मिल रहा है।
- इस योजना के माध्यम से 10 हजार एवं 20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करा रहे है।
- इस योजना से लोन लेने के लिये किसी तरह की सुरक्षा दस्तावेज देने की आवश्यकता नही पड़ता है।
- रेहड़ी व पटरी के लोगों की आर्थिक सहायता आसानी से मिल रहा है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ :
वर्तमान समय मे यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस योजना के निम्न लाभ है-
- इस योजना के माध्यम से शुरुआत में 10 हजार रुपये ऋण के रूप में दिया जाता था, वर्तमान समय मे 20 हजार तक कि राशि ऋण के रूप में प्रदान किया जा रहा है।
- इस योजना का लाभ सड़के किनारे फल एवं सब्जियां बेचने वाले, ठेला लगाने वाले एवं किस तरह का व्यवसाय करने वालों को मिल रहा है।
- इस योजना के माध्यम से 50 लाख लोगों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस योजना के लाभ के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य :
वर्तमान समय मे यदि हम इस योजना की बात करे तब इस योजना का लाभ 2123919 लोगों को मिल चुका है। और इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराना ताकि उनके काम मे जो रुकावट आया था उससे वे उबर सके, और अपना व्यवसाय पुनः स्थापित कर सके। वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ अनेक लोग उठा रहे है, और इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के आय में वृद्धि करना है।।
स्वनिधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
आज के समय मे यदि कोई स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब उसके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड (BPL Card)
- ठेला पंजीकरण की कॉपी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर।
स्वनिधि योजना का लाभ किसे मिलता है :
वर्तमान समय मे इस योजना के माध्यम से 20 हजार रुपये की ऋण केंद्र सरकार के माध्यम से प्रदान किया जाता है, और यदि आप लाभ उठाना चाहते है तब आपको निम्न से किसी तरह का काम करते रहना होगा-
- नाई का दुकान चलाने वाले
- चाय स्टॉल लगाते है
- समोसे और ब्रेड पकोड़े का ठेला लगाते है
- सब्जी एवं फल बेचने वाले
- छोटे व्यपारी
- सड़क किनारे किसी तरह का दुकान लगाने वाला
- मोमोस, चाऊमीन एवं अन्य स्ट्रीट फूड बेचने वाले को।
स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें :
स्वनिधि योजना की शुरुआत कोविड क्राइसिस के दौरान स्टार्ट हुआ था, और इस योजना का लाभ अब भी उठाना चाहते है तब आपको निम्न तरह से आवेदन करना होगा-
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) का लाभ उठाना है तब आपको इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in है।
- इस वेबसाइट में जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको अपनी निजी जानकारी, एवं अपने व्यवसाय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात सेव एंड सबमिट कर दे।
- इसके पश्चात अब आपको अपना आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब इसके पश्चात आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
- फिर आपका फॉर्म रिव्यु के लिए चले जाता है, जैसे ही सभी जानकारी वेरिफिकेशन हो जाता है फिर लोन की राशि आपके बैंक खाता में आ जाता है।
- इस तरह से आप आसानी से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आकंड़े :
इस योजना के माध्यम से दो तरह से लोन दिया जा रहा है जो निम्न है-
1st Term Loan : इसके माध्यम से वर्तमान समय मे 3207218 लोगो को 10 हजार रूपये की राशि लोन के रूप में दिया जा चुका है। और इसमें अबतक 1124093 लोगो ने बैंक को लोन लौटा दिया है।
2nd Term Loan : इस योजना के माध्यम से 20 हजार रुपये लोन में दिया जाता है और वर्तमान में 260760 लोगों को लोन मिल चुका है और वही 33878 लोगों ने ऋण की राशि बैंक को अदा कर दिया है।