PM Mudra Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करे। PMMY Loan Eligibility Status

सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का संचालन किया जा रहा है, इस योजना का क्रियान्वयन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गया है। आज के समय में इस योजना का लाभ बहुत से लोग उठा रहे है, इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत लोगों को लोन प्रदान किया जाता है। आप यदि पीएम मुद्रा योजना के बारे में नही जानते है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है :

भारत सरकार की यह एक पहल है जिसके मदद से माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन MSME और SME को प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से तीन तरह का लोन मिलता है शिशु, किशोर और तरुण लोन PMMY के तहत प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से अधिकतम 10 लाख रुपये और न्यूनतम 50 हजार रुपये लोन के रुप में मिलता है, जिसको बैंक को चुकाने का समय 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष का समय मिलता है। वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ अनेक लोग उठा रहे है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ :

आज के समय मे यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेते है तब आपको निम्न लाभ हो सकता है-

• इस योजना का लाभ मुख्य रूप से दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं, तथा MSMEs को विनिर्माण, व्यापार और सेवा आदि क्षेत्र में काम करने वालो को मिलता है।

• मुद्रा योजना का लाभ भारत सरकार के क्रेडिट गारंटी के तहत आता है।

• वर्तमान समय मे इस लोन का उपयोग टर्म लोन एवं ओवरड्राफ्ट सर्विस के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

• इस योजना का लाभ गैर कृषि कार्य करने वाले छोटे व्यपारी उठा सकते है।

• इस योजना का लाभ आप मुद्रा कार्ड के तहत उठा सकते है।

 मुद्रा लोन की विशेषताएं :

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इसकी निम्न विशेषता है-

• ब्याज दर अलग अलग बैंक का विभिन्न होता है, और व्यावसायिक के आधार पर निर्भर करता है।

• किसी तरह की गारंटी एवं सुरक्षा रखने की जरूरत नही होता है।

• भुगतान की अवधि 12 महीने से लेकर 5 वर्ष तक का है।

• इस योजना के तहत लोन लेते है तब प्रोसेसिंग फीस की जरूरत नही पड़ता है।

मुद्रा लोन के प्रकार :

वर्तमान समय मे मुद्रा लोन के तहत तीन तरह के मुद्रा लोन मिलता है जो कि निम्न है-

शिशु लोन : आज के समय मे इसके तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है जो शुरुआत में व्यवसाय करते है उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ता है, इस योजना के तहत 50 हजार रुपये लोन दिया जाता है जो कि 5 वर्ष के लिए होता है, और ब्याज कि दर 10% से 12% होता है।

किशोर लोन : यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जिनका बिजनेस स्टार्ट हो गया रहता है पर पूर्ण रूप से स्थापित नही हुआ रहता है और उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ता है उन्हें इस योजना के माध्यम से लोन दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से 50 हजार से 5 लाख रुपये लोन में दिया जाता है, और लोन का समयावधि 3 वर्ष से 5 वर्ष होता है। ब्याज की दर बैंक पर निर्भर करता है और आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड पर निर्भर करता है।

तरुण लोन : यह लोन उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिनका बिजनेस स्टेबलिश हो गया है लेकिन वह अपना बिजनेस को बड़ा करना चाहते है ऐसे में उनको लोन प्रदान किया जाता है। इस लोन के माध्यम से 5 लाख से 10 लाख रुपये लोन के रूप में दिया जाता है, ब्याज की दर विभिन्न बैंक का अलग अलग होता है, और लोन चुकाने की समयावधि 3 से 5 वर्ष होता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी :

YearBeneficiaryAmount
2015-163.48 crore1. 37 lakh crore
2016-173.97 crore1.80 lakh crore
2017-184.81 crore2.53 lakh crore
2018-195.98 crore3.21 lakh crore
2019-2064.12 lakh34602.7 crore
Total18.87 crore9.27 lakh crore

वर्ष 2022 में मुद्रा लोन देने वाले बैंक

वर्तमान समय मे यदि आप मुद्रा लोन का लाभ उठाना चाहते है तब आप निम्न बैंक से मुद्रा लोन के तहत लोन ले सकते है-

• इलाहाबाद बैंक

• सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

• इंडियन ओवरसीज़ बैंक

• सारस्वत बैंक

• आंध्रा बैंक

• कॉर्पोरेशन बैंक

• जम्मू एंड कश्मीर बैंक

• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

• एक्सिस बैंक

• फेडरल बैंक

• कर्नाटक बैंक

• सिंडीकेट बैंक

• बैंक ऑफ बड़ौदा

• HDFC बैंक

• कोटक महिंद्रा बैंक

• तमिलनाड मर्सेंटाइल बैंक

• बैंक ऑफ इंडिया 

• ICICI बैंक

•ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

• UCO बैंक

• बैंक ऑफ महाराष्ट्र

• IDBI बैंक

• पंजाब एंड सिड बैंक

• यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

• केनरा बैंक

• इंडियन बैंक

• पंजाब नेश्नल बैंक

• यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन लेना चाहते है तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए-

• आवेदन पत्र

• आवेदक का पासपोर्ट साइज फ़ोटो

• आवेदक का KYC दस्तावेज

• पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदान परिचय पत्र

• निवास प्रमाण पत्र या पासपोर्ट

• इनकम प्रूफ में आईटीआर, सेल्स टैक्स रिटर्न, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, आदि।

• यदि आप विशेष श्रेणी से आते है जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदि (यदि लागू हो) का प्रमाण

• व्यवसाय का पता प्रमाण पत्र

• रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस का फोटोकॉपी

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ कौन उठा सकता है :

आज के समय मे यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आप निम्न में से किसी एक बिजनेस करते है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है और लोन ले सकते है-

• कॉमर्शियल वाहन खरीदने के लिए।

• यदि आप सर्विस सेक्टर की गतिविधियाँ में शामिल है तब इस योजना के तहत लोन ले सकते है।

• इस योजना का लाभ फूड एवं वस्त्र निर्माण क्षेत्र की गतिविधियाँ में शामिल है तब उठा सकते है।

• इस योजना का लाभ व्यापारियों एवं दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ में शामिल होने के लिए उठा सकते है।

• कृषि से सम्बंधित बिजनेस करने के लिए लोन ले सकते है।

मुद्रा कार्ड क्या है :

मुद्रा कार्ड एक तरह का क्रेडिट कार्ड होता है जिसमे लोन की राशि आता है जब आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan) के तहत लोन लेते है। इस कार्ड को आवेदक के नाम से एकाउंट बैंक द्वारा खोला जाता है, और लोन अप्रूवल हो जाता है तब पैसे मुद्रा कार्ड में आता है।

Helpline

Share with friends

Leave a Comment