Center Policies

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)

भारत सरकार के माध्यम से जनता के हित में अनेक तरह की योजनाऐं वर्तमान समय मे चलायी जा रही हैं, और हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का संचालन किया जा रहा है, और इस योजना के माध्यम से समाज के गरीब एवं निम्न आय वर्ग के लोगों के विकास के लिए एक नई जीवन बीमा योजना शुरु किया गया है, साथ ही 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच के लोग इस जीवन बीमा का लाभ उठा पाएंगे। यदि आप इस विषय के बारे में नही जानते है तथा आप इस विषय के बारे में जानना चाहते है तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़कर आप भी आसानी से आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है :

जनता के हित को ध्यान में रखते हुए नई जीवन बीमा का संचालन 2015 से किया जा रहा है, भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्रियान्वयन किया गया है तथा इसका लाभ 18 वर्ष से 50 वर्ष  के मध्य के लोग उठा सकते है, साथ ही यह 2 लाख रुपये वार्षिक जीवन बीमा कवरेज कवर करता है, और बीमा राशि 350 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम में वर्तमान समय मे उपलब्ध है, तथा आप प्रत्येक वर्ष आसानी से बीमा का नवीनीकरण कर सकते है। इस योजना का मुख्य रूप से लाभ आर्थिक रूप से कमजोर, मध्यम वर्ग एवं जिनका आय कम है उन्हें होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषता :

भारत राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया गया है, तथा इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न है-

  • इस योजना का क्रियान्वयन 2015 में किया गया था।
  • बीमाधारक को 1 वर्ष के कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • 1 वर्ष पश्चात बीमाधारक को बीमा का नवीनीकरण करने की आवश्यकता पड़ता है।
  • समय के अनुसार कभी भी इससे निकल सकते और भविष्य में जुड़ सकते है।
  • अधिकतम 2 लाख रुपये बीमा की पालिसी है।
  • 330 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम के आधार पर बीमा की राशि तय है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य :

वर्तमान समय मे भारत मे ऐसे बहुत से लोग निवासरत है जिनकी आमदनी बहुत ही कम है, तथा बहुत से लोग गरीब और निम्न आर्थिक श्रेणी में आते है इन सबके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का क्रियान्वयन किया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन सभी लोगों का जीवन बीमा करना ताकि इन्हें जरूरत के वक़्त बीमा का लाभ मिल सके। शुद्ध बीमा के रूप में इस योजना का लाभ आसानी से गरीब से गरीब लोग भी उठा सकते है इसलिए प्रति वर्ष बीमा राशि 330 रुपये रखा गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ :

  • जीवन ज्योति बीमा के दौरान मृत्यु हो जाने पर 2 लाख रुपये PMJJBY ((Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)) लाभार्थी के परिजन को मृत्यु कवरेज मिलता है।
  • यह एक तरह की शुद्ध बीमा है ऐसे में यह किसी तरह की परिवक्वता लाभ प्रदान नही करता है।
  • पालिसी के लिए किए भुगतान 80 C आयकर अधिनियम के तहत यदि बीमा धारक फॉर्म 1 5G / 15 H जमा करने में असमर्थ होता है तब 1  लाख रुपये से अधिक हो जाता है तब 2% कर लगता है।
  • इस बीमा में किसी तरह का जोखिम नही है, क्योकि इसका नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष होता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना स्वतः समाप्त होने की स्थिति :

  • बीमाधारक यदि 55 वर्ष से अधिक है।
  • बीमा विभिन्न बैंक के माध्यम से किये जाने पर।
  • बीमा कराने के बाद यदि बैंक खाते में अपर्याप्त संतुलन है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ के लिए योग्यता :

अब इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय निकल चुका है परंतु आप अभी भी आवेदन करना चाहते है तब निम्न योग्यता होना चाहिए-

  • भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो।
  • यदि आपका किसी बैंक में खाता है तब आप बचत बैंक खाते द्वारा इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • आवेदक को दिवालिया या पागल नही होना चाहिए।
  • बैंक खाता का आधार कार्ड तथा पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • समयावधि निकल जाने के कारण स्व-सत्यापिय मेडिकल प्रमाण पत्र की जरूरत होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

वर्तमान समय मे कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है, और उसके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए वेरिफिकेशन के लिए-

  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • मतदाता परिचय पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदेमंद विशेषता :

  • इस योजना के माध्यम से बीमाधारक के परिवार को किसी भी तरह घटना घटित हो जाता है तब उस घटना को कवर करने के लिए सुरक्षा प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना में नामांकन एवं स्विचिंग की सुविधा है तथा इसका बहुत ही सरल प्रक्रिया है।
  • पॉलिसी द्वारा दिए गए न्यूनतम प्रीमियम दर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जो योग्य है वह आसानी से इस बीमा का लाभ उठा सकता है।
  • जिनका कम आय है उनके लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद है।
  • 31 अगस्त 2015 से 30 नवम्बर 2015 के बाद जो भी व्यक्ति जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते है, उसे स्व-सत्यापित मेडिकल प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता होगा, तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है, साथ ही वह लिस्ट में जो बीमारी का उल्लेख है उससे पीड़ित न हो इस बात का विशेष ध्यान देना पड़ता है।

नेशनल टोल फ्री नंबर (National Toll-Free)

1800-180-1111 / 1800-110-001

राज्यानुसार टोल फ्री नंबर (Statewise Toll Free Number)

State NameName Of SLBC Convenor BankToll Free Number
Andhra PradeshAndhra Bank1800-425-8525
Andman & Nicobar IslandState Bank of India1800-345-4545
Arunachal PradeshState Bank of India1800-345-3616
AssamState Bank of India1800-345-3756
BiharState Bank of India1800-345-6195
ChandigarhPunjab National Bank1800-180-1111
ChhattisgarhState Bank of India1800-233-4358
Dadra & Nagar HaveliDena Bank1800-225-885
Daman & DiuDena Bank1800-225-885
DelhiOriental Bank of Commerce1800-1800-124
GoaState Bank of India1800-2333-202
GujaratDena Bank1800-225-885
HaryanaPunjab National Bank1800-180-1111
Himanchal PradeshUCO Bank1800-180-8053
JharkhandBank of India1800-345-6576
KarnatakaSyndicate Bank-SLBC1800-4259-7777
KeralaCanara Bank1800-425-11222
LakshadweepSyndicate Bank1800-4259-7777
Madhya PradeshCentral Bank of India1800-233-4035
MaharashtraBank of Maharashtra1800-102-2636
ManipurState Bank of India1800-345-3858
MeghalyaState Bank of India1800 – 345 – 3658
MizoramState Bank of India1800-345-3660
NagalandState Bank of India1800-345-3708
OdishaUCO Bank1800-345-6551
PuducherryIndian Bank1800-4250-0000
PunjabPunjab National Bank1800-180-1111
RajasthanBank of Baroda1800-180-6546
SikkimState Bank of India1800-345-3256
TelanganaState Bank of Hyderabad1800-425-8933
Tamil NaduIndian Overseas Bank1800-425-4415
Uttar Pradesh Bank of Baroda1800-102-4455 /1800-223-344
UttrakhandState Bank of India1800-180-4167
West Bengal and TripuraUnited Bank of India1800-345-3343
Statewise Toll Free

जीवन ज्योति बीमा योजना कि सदस्यता कैसे ले :

यदि आप वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आप निम्न तरह से इस योजना के लिए सदस्यता प्राप्त कर सकते है-

  • सर्वप्रथम यदि आपका किसी बैंक में खाता है तब आप उस बैंक में बचत बैंक खाता ओपन करा सकते है, और फिर यह जीवन बीमा की सदस्यता प्रदान कर दिया जाता है, और आपको इसका नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष कराने की जरूरत पड़ता है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप अपने आधार कार्ड से जुड़े किसी भी बैंक में सब्सक्राइब करा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • यदि आप शुरुआत वर्ष में असफल थे तब आप वर्तमान समय मे स्वस्थ रिपोर्ट प्रदान कर सकते है, और फिर आप वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके आवेदन कर सकते है, और इसका लाभ उठा सकते है।

जीवन ज्योति योजना का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है तथा इस योजना का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 2015 में इस योजना को लॉन्च किया गया था तथा इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम आय एवं गरीब वर्ग के लोगो को शुद्ध बीमा योजना का लाभ प्रदान करना ताकि वह कम प्रीमियम दर 330रुपये प्रति वर्ष में जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Jyoti Bima Yojana) का लाभ उठा सके।

महत्वपूर्ण जानकारी

आधिकारिक वेबसाइट   जीवन ज्योति बीमा योजना

एप्लीकेशन इंग्लिश में PMJJBY Application Form PDF

एप्लीकेशन हिंदी में – PMJJBY Application Form PDF

Share with friends
Yukti Rawat

Recent Posts

The Draw Result for Nursery Admission to Delhi 2023-24 and the List of Winners

Introduction: The Delhi Directorate of Education was released the first list of applicants for nursery…

1 year ago

Check Your Status, And Complete the Form for The UPBOCW List 2023

Introduction: The Board attempts to offer construction workers the appropriate safety, security, and social security…

1 year ago

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023: Where to Apply, Eligibility Criteria, and More

Introduction: Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana applicants who are curious about whether or not they…

1 year ago

RTE Gujarat Admission 2023-24: Apply Online, Last Date

Introduction: The RTE, which is a government school in the state of Gujarat, has granted…

1 year ago

Apply for the YEIDA Plot Scheme 2023 Online: Criteria, Deadline, and Updates

Introduction: Delhi's inhabitants can now take advantage of the Yeida Residential Plot Scheme. Those interested…

2 years ago

All the Ways to Link Aadhar with a Voter Card are now Revealed

The process of linking the voter card with the Aadhar card has begun. This process…

2 years ago