प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोग जो ग्रामीण इलाके में रहते है उन्हें खुद का पक्का घर बनाने के लिए या फिर पुराने घर की मरम्मत करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत समतल भूमि पे घर बनाने के लिए 120000 और पहाड़ी इलाके में घर बनाने के लिए 130000 रूपए की मदद की जाती है ये राशि सीधे तौर पे केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। इसमें समतल जमीन पे भवन निर्माण के लिए 60 फीसदी शेयर केंद्र सरकार देती है और 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है।
पहाड़ी छेत्रो में ये हिस्सा 90 फीसदी केंद्र सरकार द्वारा और 10 फीसदी राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना को 2022 तक पूरा कर लिया जाए। इस योजना में घर बनाने के लिए दी जाने वाली राशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में जाती है।
इस योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य भारत में रह रहे सभी लोगो को 2022 तक घर उपलब्ध कराने की है जो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के मिलीभगत से होगी। अगर हम सिर्फ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को देखे तो हमारे देश में ग्रामीण छेत्रो में रहने वाली आबादी जो की आर्थिक रूप से कमजोर है जिस कारण वो अपना पक्का घर का निर्माण नहीं करा पाते उनके लिए है। इस योजना में घर के साथ साथ पक्का शौचालय बनाने के लिए अलग से 12000 रुपये की भी आर्थिक मदद की जाती है।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की क्या है विशेष बातें।
इस योजना में करीब 1 करोड़ लोगो को भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में करीब 130075 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) में ग्रामीण छेत्रो के परिवार का चयन सोसिओ इकोनॉमिक कास्ट सेंसस 2011 (Socio-Economic Caste Census-2011) के आधार पे किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत समतल छेत्रो में 120000 की राशि और पहाड़ी छेत्रो में 130000 की राशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सामूहिक प्रयासों से दी जाएगी। पहाड़ी इलाकों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों को शामिल किया गया है।
कौन हो सकते है इस योजना में लाभार्थी?
- वो लोग जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है|
- वो लोग जिनकी आय काफी काम है।
- वैसे लोग जो कि मध्यम वर्ग 1 की श्रेणी में आते है।
- और साथ ही वो लोग भी जो की मध्यम वर्ग – 2 की श्रेणी में आते है।
- इस योजना के लाभार्थी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति में आने वाले लोग भी हो सकते है।
क्या-क्या चीजे जरूरी है इस योजना का लाभ उठाने के लिए?
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दी गई चीज़ो के दस्तावेज होने जरूरी है।
- आधार कार्ड
- लाभार्थी का पहचान पत्र
- लाभार्थी का वो बैंक खाता जो कि आधार कार्ड से लिंक हो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- और लाभार्थी के कुछ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
कैसे करे आवेदन?
इस योजना में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है जिनका नाम सोसिओ इकोनॉमिक कास्ट सेंसस 2011 में सम्मिलित है। अगर आपका नाम इस सूची में शामिल है तो आपको इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यूजरनेम और पासवर्ड आपके छेत्रीय पंचायत की इकाई से मिल जाएगा। यूजरनेम और पासवर्ड से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhanmantri Gramin Awas Yojana) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पे जाना होगा। यहाँ आपको सफलता पूर्वक आवेदन करने के लिए तीन चरणों को पूरा करना होगा जिसकी जानकारी नीचे पॉइंट वाइज दी गई है।
पहला चरण
पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां जाकर आपको डाटा एंट्री के लिंक पर क्लिक करना होगा, वहां क्लिक करते ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड जो कि आपके पंचायत इकाई द्वारा दिया गया है उसे डालना होगा जिससे आपको आवेदन के लिए फॉर्म मिल जाएगा।
दूसरे चरण
दूसरे चरण में आपसे फॉर्म में भरने के लिए कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जो की पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट और कुछ जरूरी जानकारियां होगी।
तीसरे चरण
तीसरे चरण में जब आप यह सारी जानकारियां फॉर्म में दे देंगे तब आपको आपकी दी गई जानकारियों को संसोधित करने का एक मौका दिया जाएगा। अगर आपके फॉर्म में कुछ गलतियाँ हो गई हो तो इस चरण में आप उन गलतियों का सुधार कर सकते है| सुधार करने के बाद आपको अपने आवेदन को सबमिट कर देना होगा जिसके साथ ही आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया जाएगा जिसके मदत से आप अपने आवेदन के स्थिति की जानकारी ले पाएंगे।