माय एमपी रोजगार पोर्टल 2022 | My MP Rojgar Portal Registration | लाभ, विशेषता, और उद्देश्य।

वर्तमान समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा सभी सरकारी कामों को डिजिटल ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है और इस तरह से डिजिटल इंडिया योजना को सफल बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा माय एमपी रोजगार पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिसमे मध्यप्रदेश राज्य के बेरोजगार नागरिक आसानी से पोर्टल में जाकर आवेदन कर सकते है और इसके साथ ही रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जानी वाली सभी योजनाओं का विवरण इस पोर्टल में मौजूद है। यदि आप इस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

माय एमपी रोजगार पोर्टल क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माय एमपी रोजगार पोर्टल की शुरुआत 2020 में की गयी थी। वर्तमान समय में इस पोर्टल का संचालन संयुक्त रूप से तकनीकी शिक्षा विभाग तथा कौशल विकास और रोजगार विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश के लोगो को रोजगार पंजीकरण के लिए रोजगार कार्यालय में जाकर अब किसी तरह का चक्कर काटना नही पड़ेगा, न ही किसी भी परेशानियों का सामना करना होगा, अब मध्य प्रदेश के लोग आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार के बारे में जान सकते है। इस पोर्टल में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है ताकि कोई भी बेरोजगार व्यक्ति किसी भी योजना के लिए आवेदन कर उस योजना का लाभ उठा सके, इससे राज्य की बेरोजगारी दर कम होगी और लोगो को आसानी से रोजगार मिल सकेगी।

My MP Rojgar Portal

माय एमपी रोजगार पोर्टल का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवा बेरोजगार आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सके, और राज्य सरकार द्वारा जो भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है उसका लाभ सीधे जनता को मिल सके इसलिए इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है। इस पोर्टल में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी रोजगार कार्यक्रम का विवरण उपलब्ध है, इसके साथ ही किसी कार्य में कितना रोजगार मिलेगा, कौन लाभार्थी होंगे, कितने दिनों तक रोजगार मिलेगा आदि की जानकारी इस पोर्टल में मौजूद है। राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल में राज्य के सभी बेरोजगार नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ सीधा बेरोजगार नागरिकों को मिल सके, और सरकार को जब किसी कार्य के लिए लोगों की जरूरत हो तब सीधे बेरोजगार नागरिकों से कॉन्टैक्ट कर उन्हे जॉब प्रदान कर सके।

माय एमपी रोजगार पोर्टल की विशेषता

वर्तमान समय में यदि आप इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तब इस पोर्टल की मुख्य विशेषता निम्न हैं –

  • इस पोर्टल में राज्य के बेरोजगार नागरिक निशुल्क आवेदन कर सकता है।
  • इस पोर्टल में अपने योग्यता और शिक्षा के अनुसार अलग अलग क्षेत्र के लिए आवेदन किया जाता है।
  • अब तक इस पोर्टल में मध्य प्रदेश के 193970 लोग और अन्य राज्य के 22060 जॉब की तलाश कर रहे हैं।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल में जॉब प्रदान करने वाली कंपनी और आवेदक दोनो रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल में सरकारी और गैर सरकारी दोनो तरह की जॉब का अपडेट होता है।
  • इस पोर्टल में मध्य प्रदेश और अन्य राज्य के लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल का उपयोग मजदूरी प्राप्त करने के लिए श्रमिक वर्ग के लोग भी पंजीकरण कर सकते हैं।

माय एमपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता

आज के समय में यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक को मध्य प्रदेश या भारत के किसी भी राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र रोजगार के अनुसार 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी तरह से दिवालिया या पागल न हो।
  • आवेदक किसी लाभ के पद पर नही होना चाहिए।
  • आवेदक के पास जॉब के लिए योग्यता होनी चाहिए।

माय एमपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए दस्तावेज

वर्तमान समय में यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए–

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

माय एमपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आज के समय में यदि आप इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया आधिकारिक वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ में जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस पोर्टल के होम पेज में जाते है तब आपको आवेदक के लिए अनुभाग में आवेदक पंजीयन के लिए क्लिक करे के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
  • अब आपको सबमिट ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आप यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले।
  • इस तरह से आप आसानी से माय एमपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं।

माय एमपी रोजगार पोर्टल में जॉब सीकर लॉगिन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ में जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस पोर्टल के होम पेज में जाते है तब आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने जॉब सीकर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। और लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से जॉब सीकर के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

माय एमपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन रिन्यू कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ में जाना होगा।
  • जैसे ही आप होम पेज में जाते है तब आपको रिन्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भर दे और रिन्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन का रिन्यू कर सकते हैं।

इस पोर्टल की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है और इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिकों का एक लिस्ट तैयार करना है, ताकि सरकारी या गैर सरकारी जो भी नौकरी निकलती है, उसकी जानकारी आसानी से बेरोजगार नागरिकों को मिल सके। इस तरह से इस पोर्टल का उपयोग मध्य प्रदेश के बेरोजगार नागरिक आसानी से उठा सकते हैं।

Related Article – मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना

FAQs
My MP Rojgar Portal से रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे?

इस पोर्टल की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है और यदि आपने इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया है तब आपको इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, और होम पेज में आपको प्रिंट रजिस्ट्रेशन दिखाई देगा, उसमे क्लिक कर दे, और अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर दे, और रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले, फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रिंट आउट कर ले, इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते है।

माय एमपी रोजगार पोर्टल में कौन आवेदन कर सकता है?

वर्तमान समय में इस पोर्टल में मध्य प्रदेश के मूल निवासी और दूसरे राज्य में रहने वाले निवासी आवेदन कर सकता है, अब इस पोर्टल में आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी नही है।

MP रोजगार पंजीयन आवेदन फॉर्म कितने वर्षों के लिए मान्य होगा?

MP रोजगार पंजीयन आवेदन फॉर्म 3 वर्षों के लिए मान्य होगा|

माय एमपी रोजगार पोर्टल का लाभ क्या है?

इस पोर्टल की शुरुआत राज्य के बेरोजगार नागरिकों की एक लिस्ट तैयार करने के लिए किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार नागरिक आसानी से सरकारी और गैर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है, समय समय पर इस पोर्टल में अनेक वेकेंसी आती है, बेरोजगार नागरिक अपने योग्यता के अनुरूप किसी भी नौकरी के आवेदन कर सकता है।

Share with friends

Leave a Comment