वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा बालिका शिक्षा के लिए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना का संचालन किया जा रहा है और इसके साथ ही बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना (Pratibha Kiran Scholarship Yojana) की शुरुआत की गयी है, और इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य की बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान समय में यदि आप इस योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना क्या है?
Madhya Pradesh state के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना (Madhya Pradesh Pratibha Kiran Scholarship Yojana) की शुरुआत 2009 में की थी, और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले ही उठा पाएंगे, तथा इस योजना के माध्यम से प्रति महीने 500 रूपये धनराशि प्रदान किया जायेगा तथा यह राशि वर्ष के 10 महीने ही प्रदान किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना की विशेषता
आज के समय में यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तब इस योजना की निम्न विशेषता है–
- इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
- इस योजना के माध्यम से साल भर में 5000 रूपये राशि प्रदान किया जा रहा है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी वर्ग की छात्राओं को आर्थिक सहायता के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करना है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से 10 महीने ही स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है, प्रति महीने 500 रूपये मिलता है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करती है।
- इस योजना के माध्यम से बालिकाएं आत्मनिर्भर और सशक्त होंगी।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना का उद्देश्य
वर्तमान समय में इस योजना का संचालन करने का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। इस योजना के माध्यम से जिस बालिका ने 12 वी में 60% से अधिक अंक प्राप्त किया है, उन्हे राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से छात्राओं को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, और उन्हें एक निश्चित समय में आर्थिक सहायता मिल पायेगी, अब बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता आसानी से मिल जाएगी, जिससे बालिका शिक्षा में बढ़ोतरी होगी।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता
यदि आप वर्तमान समय में इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब निम्न योग्यता होनी चाहिए –
- आवेदक बालिका मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- बालिका का 12वी में कम से कम 60% होना चाहिए।
- आवेदक किसी लाभ के पद पर न हो।
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहा हो।
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आज के समय में यदि आप इस योजना के लिए योग्य है तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है –
- आधार कार्ड
- शहरी आवासीय निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे आवेदन करे?
आज के समय में यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को आवेदन करने के लिए ध्यान में रखना होगा –
- सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx में जाना होगा।
- आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको रजिस्टर योर सेल्फ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके, आगे की प्रक्रिया पूरी करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आता है, उसे दर्ज करके वेरिफाई कर ले।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यान से पढ़कर अपनी सभी जानकारी सही से भर दे।
- इसके बाद पंजीकरण के ऑप्शन में क्लिक कर दे, और इस तरह से पंजीकरण हो जाता है।
- अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले।
- आपको होम पेज में मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- फिर आपको एप्लाई न्यू एप्लीकेशन में क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है, फिर आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप अपनी सभी जानकारी सही से भर दे।
- फिर आप अपना आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे।
- अब आप सबमिट के बटन में क्लिक कर दे।
- इस तरह से आप प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप एप्लीकेशन स्टेटस कैसे ट्रैक करे?
वर्तमान समय में यदि आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है तब आप निम्न तरीके को ध्यान में रखते हुए आसानी से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं –
- सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx में जाना होगा।
- जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको ट्रैक एप्लीकेशन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- आपको वहां पर ट्रैक प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- अब आप एप्लीकेशन नंबर, शैक्षणिक सत्र और कैप्चा दर्ज कर दे।
- इसके बाद आप शो माय एप्लीकेशन में क्लिक करते है, तब आपके सामने आपके एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति आ जाती है।
- इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना (Madhya Pradesh Pratibha Kiran Scholarship Yojana) की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है, और इस योजना का मुख्य रूप से लाभ शहरी क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से शैक्षणिक सत्र में 10 महीने, 500 रूपये प्रति महीने धन राशि प्रदान किया जा रहा है, वर्तमान समय में इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली मेधावी छात्रा उठा सकती है।
FAQs
वर्तमान समय में इस योजना का लाभ उठाने के लिए शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रा आवेदन कर सकती है, आवेदन करने के लिए 12वी में 60% से अधिक अंक होना चाहिए। इस योजना के माध्यम से एक साल में 5000 रूपये धन राशि प्रदान किया जाता है।
MP Pratibha Kiran Yojana की आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in है|
इस योजना का मुख्य लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वह अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक संकट के कर सके, और इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है।
शहरी क्षेत्रों में ऐसे बहुत से लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, और उनके घर की बेटियां आर्थिक अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती है। इसलिए इस योजना का मुख्य लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी रख सके।