वर्तमान समय में मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है और हाल ही में राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना (Madhya Pradesh Vikramaditya Scholarship Yojana) की शुरुआत की गयी है और इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करना है, वर्तमान समय में उच्च शिक्षा की पढ़ाई में बहुत ज्यादा धनराशि की आवश्यकता होती है। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना क्या है?
मध्य प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना की शुरुआत 2019 में की गयी थी और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। और इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का 2500 रुपए तक की शैक्षणिक शुल्क माफ करना है। इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आए।
विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना की विशेषता
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न हैं-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी को 12वी में न्यूनतम 60% लाना अनिवार्य है।
- इस योजना के माध्यम से अधिकतम 2500 रूपये लाभ राशि शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सोच बदल रही है।
- इस का मुख्य रूप से लाभ राज्य के सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को हो रहा है।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य
आज के समय में यदि हम आर्थिक सहायता की बात करते है तब सभी वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है, और वर्तमान समय में ऐसे बहुत से सामान्य वर्ग परिवार के लोग है जिन्हे आज के समय में आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है, और इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना (Vikramaditya Scholarship Yojana) की शुरुआत की गयी है, और इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के शैक्षणिक शुल्क में अधिकतम 2500 रुपए धन राशि का छूट प्रदान करना है, ताकि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी आसानी से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सके।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 12 वी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक फोटोकॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए–
- आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक सामान्य वर्ग का छात्र हो।
- आवेदक का 12 वी कक्षा में न्यूनतम 60% होना चाहिए।
- छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय 54000 से अधिक नही होना चाहिए।
- आवेदक शासकीय या अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा हो।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको नीचे दिए गए स्टेप को आवेदन करने हेतु ध्यान में रखना होगा –
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx में जाना होगा।
- जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर स्टूडेंट कॉर्नर दिखाई देगा, उसमे आपको रजिस्टर योरसेल्फ में क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आप अपने 12 अंक के आधार कार्ड नंबर दर्ज कर दे, और वेरिफाई कर ले। इसके बाद आगे बढ़ जाए।
- अब आपको ओटीपी प्राप्त हुआ होगा उसे दर्ज कर ले।
- फिर आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
- फिर आप पंजीकरण करे ऑप्शन में क्लिक कर दे।
- इस तरह से आप विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले।
- फिर आप एप्लीकेशन को ओपन करे, और जो भी जानकारी पूछा गया है उसे भर दे।
- इस तरह से आप अपने एप्लीकेशन को पूर्ण रूप से भर दे।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना की आवेदन स्थिति कैसे देखे?
आज के समय में यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करते हैं और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा–
- सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx में जाना होगा।
- आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ट्रैक एप्लीकेशन स्टेट्स का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमें विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना ट्रैक का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- फिर आप अपना एप्लीकेशन नंबर और अपने शैक्षणिक सत्र डालते है, और इसके बाद आप जैसे ही Show My Application के ऑप्शन में क्लिक करते है, फिर आपके सामने आपके एप्लीकेशन की स्थिति दिखाई देती है।
- इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना (Madhya Pradesh Vikramaditya Scholarship Yojana) की शुरुआत की गयी है और इस योजना का लाभ मुख्य रूप से मध्य प्रदेश राज्य के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिल रहा है, और इस योजना के माध्यम से 2500 रुपए तक की शैक्षणिक शुल्क माफ किया जा रहा है।
FAQs
वर्तमान समय में इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के सामान्य वर्ग के उन छात्रों को लाभ मिल रहा है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। और वर्तमान समय में यदि आपने स्नातक प्रवेश किया है या फिर पढ़ रहे है तब आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना के तहत ₹2500 छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
इस योजना का मुख्य लाभ आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है और इस योजना के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई में प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 2500 रूपये तक शुल्क में छूट रहेगा।
आज के समय में मध्य प्रदेश राज्य में बहुत से सामान्य वर्ग परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, और उन परिवार के विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है, राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी वर्ग के लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।