वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेक तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की स्तिथि को मजबूत करने के लिए हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना (Himachal Pradesh Grihini Suvidha) का क्रियान्वन किया गया है, और इस योजना के माध्यम से गरीब व कमजोर वर्ग की महिलाओं को गैस चूल्हे के साथ गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान किया जाएगा तथा इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा, इस योजना के माध्यम से दो वर्ष के अंदर ही सभी लाभान्वित महिलाओं को मुफ्त में गैस चूल्हा कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना क्या है
इस योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 8 जनवरी 2019 को मंजूरी दी गई थी, तथा इस योजना के समान ही केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को LPG कनेक्शन एवं गैस चूल्हे फ्री में प्रदान किया जाएगा, और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए इस योजना का क्रियान्वन किया गया है, और इस योजना का संचालन संयुक्त रूप से भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। राज्य की वह महिला जो LPG कनेक्शन का लाभ उज्ज्वला योजना के माध्यम से नही उठा पा रही है, वे महिला अब इस योजना के माध्यम से आवेदन कर सकती है। इसके साथ ही 2022-23 के बजट में मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी है कि अब उज्ज्वला एवं गृहिणी योजना के माध्यम से 3 नि शुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराए जायेंगे।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से मिलने वाली सुविधा
इस योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की गरीब व कमजोर वर्ग की महिलाएं को 2 बर्नर के साथ सिलेंडर, नियामक (Regulator), गैस पाइप, और गैस स्टोव आदि के लिए सरकार द्वारा 1600 रुपए प्रदान किया जा रहा है और इसके साथ ही तीन निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से अबतक लगभग 2,58,178 परिवारों को मुफ्त गैस चूल्हे कनेक्शन का लाभ मिल चुका है। इस योजना के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 करोड़ रुपए आवंटित किया है, जिसके अंतर्गत कम से कम 2 साल के लिए सभी गरीब एवं कमजोर महिलाओं को LPG गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य
आज के समय में पर्यावरण बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुका है ऐसे में समय रहते हुए इसके बचाव का उपाय करना होगा, आज भी गावों में अनेक लोग ईंधन के रूप में जलावन (लकड़ी) का उपयोग करते है जिससे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है, इन्ही सब चीजों को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है और इस योजना के माध्यम से कमजोर वर्ग और गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस चूल्हे कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है और महिलाओं को रसोई के धुंए के दुष्प्रभाव से बचाया जा रहा है, साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना का लाभ :
- इस योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश राज्य की सभी महिला को मुफ्त में गैस चूल्हा कनेक्शन की सुविधा प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी महिला को किसी तरह की अतिरिक्त पैसे चुकाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिन्होंने उज्ज्वला योजना का लाभ वर्तमान समय तक नही उठाए है।
- इस योजना के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण कम होगा।
- जलावन से होने वाली घटना जैसे घर में आग लग जाना, या आग में जल जाना आदि घटना पर रोक लगेगी।
- रसोई में काम करने वाली महिला अब बीमार नही पड़ेगी।
- पेड़ -पौधे को ईंधन के लिए अब नही काटे जायेंगे।
- गृहिणी महिलाओं को खाना बनाने में सुविधा मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता
वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा LPG कनेक्शन की सुविधा प्रदान किया जा रहा है, और यदि आप उज्ज्वला योजना का लाभ अबतक नही उठा पाए है तब आप इस योजना का लाभ उठा सकते है और इसके लिए निम्न योग्यता होना चाहिए–
- आवेदक महिला को हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक महिला गृहिणी हो, और किसी लाभ के पद पर न हो।
- आवेदक गरीब व कमजोर वर्ग से आती हो।
- राज्य की सभी महिला जिनके घर में LPG कनेक्शन नही है वह इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- महिला पागल या मानसिक रोगी न हो।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य है तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए–
- आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- LIC पॉलिसी
- बिजली या पानी का पुराना बिल
- आवास पंजीकरण
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के लिए आवेदन कैसे करे :
वर्तमान समय में इस योजना का लाभ वही उठा सकते है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना का लाभ नही उठा रही है और आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, इसके लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा, इसके लिए आपको निम्न स्टेप का ध्यान रखना होगा–
- सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट http://food.hp.nic.in/home.html में जाना होगा।
- आप अब जैसे ही होम पेज में जाते है तब आपको Citizen Service का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।
- इसके पश्चात अब आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें (http://food.hp.nic.in/pdfs/HGSYform.pdf) क्लिक करें।
- फिर अब आपको हिमाचल प्रदेश गृहिणी योजना का फॉर्म दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।
- इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाता है, इसे आप डाउनलोड कर ले।
- अब आप फॉर्म को प्रिंटआउट करा ले।
- इसके पश्चात आप अब फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी भर ले।
- अब फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर दे।
- इसके पश्चात आप अब फॉर्म को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग में जमा कर दे। इस तरह से आप आसानी से फॉर्म भी भर सकते है।
- यदि आपका फॉर्म पूर्ण रूप से है और वेरिफाई हो जाता है फिर आपको मुफ्त में गैस चूल्हा कनेक्शन मिल जायेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) द्वारा हिमाचल प्रदेश गृहिणी योजना (Himachal Pradesh Grihini Suvidha) का क्रियान्वन किया गया है और खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालन किया जा रहा है। और इस योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस चूल्हा कनेक्शन प्रदान करना है, इस योजना के माध्यम से अब हिमाचल प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है, और हिमाचल प्रदेश की महिलाएं सक्षम हो रही है।