वर्तमान समय में सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक सिद्ध करने हेतु राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है और हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना (Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana) की शुरुआत की गयी है और इस योजना के माध्यम से राज्य की बेटियों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। यदि आप वर्तमान समय में इस योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस पोस्ट में सभी जानकारी मौजूद हैं।
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना क्या है :
बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा इस योजना की शुरुआत 2018 में की गयी है, और इस योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की बेटी को जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक के लिए विभिन्न क्रियाकलाप के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश की बेटियां उठा सकती है।
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना की विशेषता:
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना की निम्न मुख्य विशेषता है–
- इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर 10,000 रूपये प्रदान किया जाता है।
- कक्षा पहली से 12 वी की पढ़ाई के दौरान सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में किताब और यूनिफॉर्म खरीदने हेतु 300 रूपये से 1200 रूपये प्रदान किया जाता है।
- यदि बालिका 12 वी के बाद आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहती है तब 5000 रूपये प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के लाभ मिलने के साथ ही राज्य सरकार बेटी के जन्म पर परिवार वाले को 21,000 रूपये की धनराशि बेटी के लिए प्रदान किया जा रहा है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लगभग 10 लाख बेटियों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य है।
- राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए 32.81 करोड़ रुपए बजट आवंटित किया गया है।
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का उद्देश्य :
आज के समय में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की घर की बेटियां उचित शिक्षा से वंचित हो जाती है, और कमजोर वर्ग की छात्राओं की पढ़ाई आर्थिक कमजोरी के कारण छूट जाती है, इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है, ताकि राज्य की सभी बेटियों को उचित शिक्षा मिल सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक सिद्ध करना है, तथा बेटियों को पढ़ा कर उन्हे अपने पैरो में खड़ा करना है, इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, और छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता :
यदि आप वर्तमान समय में इस योजना का लाभ उठाना चाहती है, तब निम्न योग्यता होनी चाहिए –
- आवेदक बालिका हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- बालिका का जन्म हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी के घर हुई हो।
- आवेदक के माता पिता गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हो।
- परिवार का वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नही होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ एक परिवार की सिर्फ 2 बेटी ही उठा सकती है।
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज:
आज के समय में यदि आप इस योजना के लिए योग्य है तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है –
- माता पिता का आधार कार्ड
- माता पिता का निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि।
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा –
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in/ में जाना होगा।
- जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको बेटी है अनमोल का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको साइन अप के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- अब आपको सभी जानकारी जो पूछा गया है वह भरना होगा।
- इसके बाद आप रजिस्टर करे के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
- इसके बाद आप लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करके, अपना आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर ले।
- अब आप सभी जानकारी सही से पढ़कर भर दे।
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे।
- अब आप फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से बेटी है अनमोल योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Related Article – डाउनलोड हिमाचल प्रदेश मतदाता सूची
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना चाहिए और फिर उसका प्रिंटआउट निकलवा ले। या फिर आप जनसेवा केंद्र ,आंगनवाड़ी केंद्र या फिर सीडीपीओ ऑफिस आदि से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
- आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
- आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर दे।
- इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को जनसेवा केंद्र ,आंगनवाड़ी केंद्र या फिर सीडीपीओ ऑफिस आदि में से किसी एक जगह में जमा कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया है, और इस योजना का संचालन वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, इस योजना की शुरुआत 2018 में किया गया था, और वर्तमान समय में इस योजना का लाभ बालिकाओं को मिल रहा है।
FAQ
इस योजना का मुख्य लाभ बेटी की जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक आर्थिक सहायता मिलता है, जिससे बेटी की पढ़ाई के लिए आर्थिक चिंता दूर हो जाती है। इसके साथ ही बेटी आत्मनिर्भर बन रही है, और बेटियों का सशक्तिकरण हो रही है।
वर्तमान समय में इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली और बीपीएल श्रेणी की बेटियों को मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म के समय 10000 रूपये प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य 10 लाख से अधिक बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि बेटियां शिक्षित होकर, आत्मनिर्भर बन सके।