लड़कियों के हित मे सरकार अनेक तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है, हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा लड़कियों के हित को ध्यान में रखते हुए दिल्ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Yojana) की शुरुआत किया गया है, जिसके माध्यम से दिल्ली की लड़कियों को सशक्त बनाना है, इस योजना की शुरुआत 2008 में हुआ है तथा इस योजना के माध्यम से लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर आप भी आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Delhi Government (दिल्ली सरकार) के द्वारा 1 जनवरी 2008 को इस योजना की शुरुआत किया गया है। तथा इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार एक लड़की के जन्म से लेकर पढ़ाई तथा शादी तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, जिससे लड़की उच्च शिक्षा एवं सशक्त बन सके, इसके साथ ही लड़कियों के जन्म को बढ़ावा मिलेगा और लड़कियां सुरक्षित रह सकेगी, साथ ही लड़कियों के पढ़ने में वृद्धि होगी, महिला शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
यदि आपकी लड़की है और आप उसके जन्म से लेकर पढ़ाई तक का आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है तब इस योजना की निम्न विशेषता है-
भारत में लड़कियों की हमेशा से पूजा होता आ रहा है, लेकिन कुछ वर्षों से लड़कियों के प्रति नकारात्मक भावना पैदा हो गया था, वर्तमान समय मे अनेक से योजना का संचालन लड़कियों के लिए किया जा रहा है जिसके माध्यम से लड़कियों का उत्थान हो रहा है। दिल्ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Yojana) के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर 12वी तक कि पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता करेगा, जिससे भ्रूण हत्या बंद होगा और लड़किया सशक्त होगी और अपने सपने साकार कर पायेगी, साथ ही पैसे के अभाव में ड्रापआउट कर देते है उसमें गिरावट आएगा, इस तरह से योजना का लक्ष्य है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।
इस योजना का क्रियान्वयन दिल्ली सरकार के द्वारा किया गया है। यदि आपकी बेटी है और आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तब निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगा-
यदि आप वर्तमान समय मे आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपको इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता पड़ेगा, जो कि निम्न अनुसार करना होगा-
आपको यदि दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ उठाना है और आपने फॉर्म भरा है तब आप अपने आवेदन फॉर्म को निम्न स्टेप के माध्यम से चेक कर सकते है-
लड़कियों के उत्थान के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 2008 में दिल्ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Yojana) का क्रियान्वयन किया गया था, वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ अनेक लड़कियों को मिल रहा है, इस योजना के माध्यम से लिंगानुपात में समानता आया है तथा बालिका शिक्षा को जोर मिला है।
Introduction: The Delhi Directorate of Education was released the first list of applicants for nursery…
Introduction: The Board attempts to offer construction workers the appropriate safety, security, and social security…
Introduction: Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana applicants who are curious about whether or not they…
Introduction: The RTE, which is a government school in the state of Gujarat, has granted…
Introduction: Delhi's inhabitants can now take advantage of the Yeida Residential Plot Scheme. Those interested…
The process of linking the voter card with the Aadhar card has begun. This process…