वर्तमान समय में राज्य सरकार के द्वारा अनेक तरह की योजनाएं छात्रों के हित में चलाई जा रही है, बिहार सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojana) चलाया जा रहा है। 12वी के बाद जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करना है तब इस योजना का लाभ उठा सकते है। यदि आप वर्तमान समय में इस योजना के बारे में नहीं जानते है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है :
बिहार राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री नितीश यादव जी द्वारा युवा वर्ग को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को किया गया है, और इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के विद्यार्थी जो 12वी पास है हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, वह बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम लोन प्राप्त कर सकता है और पढ़ाई कर सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है, और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है, इस लोन में किसी तरह की ब्याज दर नहीं लगता है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषता :
वर्तमान समय में यदि आप 12वी की पढ़ाई कर लिया है तथा आप अपना उच्च शिक्षा की पढ़ाई बिहार राज्य से करना चाहते है तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न है –
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत नितीश कुमार के द्वारा किया गया है तथा इसका संचालन शिक्षा विभाग एवं वित्त विभाग के संयुक्त तत्वधान में हो रहा है।
- इस योजना की शुरुआत गाँधी जी की जयंती के अवसर पर 2016 में किया गया था।
- बिहार राज्य के युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए इस योजना को लाया गया है।
- इस योजना के माध्यम से 4 लाख रूपये तक का लोन छात्र ले सकता है और इसका ब्याज दर नहीं लगता है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन प्रदान किया जाता है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य :
सरकार के माध्यम से समय समय पर छात्रों के लिए अनेक तरह की छात्रवृति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है, एवं बिहार राज्य सरकार ने बिहार राज्य के विद्यार्थी जो 12वी उत्तीर्ण कर चुके है और आगे की पढ़ाई करना चाहते है पर आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं ले पा रहे है, ऐसे विद्यार्थियों का इस योजना के माध्यम से मदद करना है तथा उन्हें सरकार जीरो इंटररेस्ट पर 4 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करेगी, ताकि वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सके एवं रोजगार प्राप्त कर पाये।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ :
- इस योजना के माध्यम से यदि छात्र एजुकेशन के लिए लोन लेते है तब उन्हें किसी तरह का ब्याज देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- दिव्यांग एवं निशक्त विद्यार्थियों के लिए विशेष लाभ की सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
- लाभार्थी द्वारा समय से पूर्व यदि संस्था छोड़ दिया जाता है तब इसका लाभ वह नहीं उठा सकता है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता :
- आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक को 12वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- आवेदक को बिहार के किसी कॉलेज में अध्ययन करना होगा।
- आवेदक की उम्र 25वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ :
- आवेदक छात्र /छात्रा का आधार कार्ड
- दसवीं एवं बारहवीं की मार्कशीट
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले लेने का प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- आवेदक के माता-पिता के बैंक एंकाउट के छः महीने का स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर आदि।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कैसे आवेदन करे :
वर्तमान समय में यदि आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तब आप इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा–
- सर्वप्रथम आपको बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage में जाना होगा।
- जैसे ही आप इस वेबसाइट में जाते है फिर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, उसमें आपको क्लिक करना होगा।
- अब क्लिक करने के पश्चात आप अपने निजी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
- अब आपके मोबाइल नंबर एवम् ईमेल अड्रेस में एक ओटीपी आएगा, उसे आप भर देवें।
- अब आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक जानकारी भरना होगा, तथा आपको अपने आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब आप फॉर्म को जमा कर दे। इस तरह से आप आसानी से फॉर्म भर सकते है।
- इसके पश्चात आपका फॉर्म रिव्यू के लिए चले जाता है और सभी जानकारी सही होता है फिर आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
- अब आप स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मदद से आसानी से लोन ले सकते है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के लिए कोर्स :
आज के समय में बिहार सरकार के तरफ से स्टूडेंट लोन प्रदान किया जा रहा है, लेकिन अभी सभी कोर्स के लिए नही प्रदान किया जा रहा है, यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपको निम्न में से किसी एक कोर्स में होना जरूरी है –
- बीए
- बीएससी
- बीकॉम
- फैशन टेक्नोलॉजी
- कम्प्यूटर साइंस
- बीसीए
- बीएससी
- कृषि होटल मैनेजमेंट
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
- बीपीएड
- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन
- बीए एलएलबी
- शास्त्री बीएड
- बी. ई
- बीटेक
- एमबीबीएस
- GNM
- M.Tech
- • M.Sc Diploma in Technology
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे :
यदि आपने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तथा आपको अपने आवेदन की स्थिति जाना है तब निम्न स्टेप को फोलो करना होगा –
- सर्वप्रथम आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage में जाना होगा।
- आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें क्लिक करे।
- अब आप अपने ईमेल अड्रेस एवम् पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेवें।
- इसके पश्चात आप अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर एवम् जन्म तिथि की सहायता से भी अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojana) की शुरुआत 2016 में नीतीश सरकार के द्वारा किया गया है, और इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को जीरो ब्याज की दर पर 4 लाख रुपए उच्च शिक्षा के लोन के रूप में प्रदान करना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा पुरा कर सके तथा आसानी से रोजगार प्राप्त कर सके।