वर्तमान समय में पढ़ाई का स्तर बढ़ते जा रहा है और इसके साथ ही प्रतियोगिता बढ़ रही है, और आज के समय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है, इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना (Civil Seva Protsahan Yojana) की शुरुआत की है, और इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के युवा प्रतिभागियों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना क्या है?
इस योजना की शुरुआत बिहार राज्य के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है, और इस योजना का संचालन 16 मई 2018 से किया जा रहा है, और इस योजना के माध्यम से राज्य के पिछड़े वर्ग यानी अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अल्प संख्यक वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ 1 बार ही मिल सकता है, और इस योजना का लाभ सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मिलता है। और इस योजना के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तब 1 लाख रुपए मिलता है, और वर्तमान समय में इस योजना में बीपीएससी प्राथमिक परीक्षा को भी शामिल कर दिया गया है और बीपीएससी प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने करने पर 1 लाख रुपए मिलता है।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की विशेषता
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न हैं –
- इस योजना का संचालन बिहार राज्य सरकार के शिक्षा मानव संसाधन विकास विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
- इस योजना के लिए राज्य सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट https://fts.bih.nic.in/EBCScholarship/Default.html लॉन्च किया है।
- इस योजना का लाभ मुख्य रूप से बिहार राज्य के विद्यार्थियों को केंद्रीय सिविल और बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर होगा।
- इस योजना का लाभ 5000 से अधिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों तक पहुंचाना है।
- इस योजना का पूर्ण नाम मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना है।
- इस योजना का लाभ प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाला विद्यार्थी अपने जीवन में सिर्फ एक बार उठा सकता है।
- इस योजना के लिए आपको आवेदन करना होगा।
- इस योजना के माध्यम से पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जायेगा।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा छात्रों के हित में अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और मध्यम वर्ग के विद्यार्थी जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे है और वह सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तब उन्हे मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उनके पढ़ाई में आर्थिक समस्या अड़चन न बने और वह अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सके। इस योजना के माध्यम से नागरिकों के जीवन में सुधार होगा, और लोगों के बीच में सकारात्मक सोच आयेगी और अपने बच्चों को सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता
आज के समय में यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –
- आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक बिहार राज्य के अधिसूचित अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल होना चाहिए।
- आवेदक केंद्र लोक सेवा आयोग का प्राथमिक चरण उत्तीर्ण कर लिया हो।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए –
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता आदि।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप बिहार राज्य में निवास करते हैं और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आप निम्न तरीके को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं –
- आपको सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://fts.bih.nic.in/EBCScholarship/Default.html में जाना होगा।
- आप जैसे ही इस लिंक के होम पेज में जाते है तब आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़कर अपनी सभी जानकारी सही से भर दे।
- अब आप फॉर्म को जमा कर दे, इस तरह से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से इस पोर्टल में लॉगिन कर ले।
- इसके बाद जो भी जानकारी पूछा गया है उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भर दे।
- इसके बाद आप अपना आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे।
- अब आप अपने इस फॉर्म को जमा कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना की शुरुआत बिहार राज्य के मुख्यमंत्री ने 2018 में किया था, और इस योजना का लाभ मुख्य रूप से अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल रहा है। जिससे लोगों में सिविल सेवा की तैयारी के लिए सकारात्मक सोच आ रही है, और बिहार राज्य से अब सिविल सेवा में बहुत लोग सफल हो रहे है, इस योजना के माध्यम से 1 लाख रुपए राशि प्रदान किया जाता है।
Related Article – बिहार लेबर कार्ड | Bihar Labour Card Yojana
FAQs
इस योजना के माध्यम से यदि आप सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करते है तब आपको 1 लाख रुपए मिलता है, और वही अब आप बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तब यह राशि मिलती है, यह सहायता राशि मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मिलता है, जिससे आवेदक की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आती है।
इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के लोगों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है, और राज्य के युवा प्रतिभागियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह आसानी से यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा में सफल हो सके।
वर्तमान समय में इस योजना का लाभ यूपीएससी और बीपीएससी के प्राथमिक चरण में सफल हुए विद्यार्थी उठा सकते है।