Center Policies

अग्निपथ योजना 2022 क्या है? Agnipath Recruitment Bharti Scheme 2022

भारत सरकार के द्वारा भारत की सुरक्षा के लिए अनेक तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं, हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेनाओं में इस योजना की घोषणा की है, और सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने  ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Scheme) का लॉन्च किया है, और इस योजना के माध्यम से राष्ट्र के तीनों सेनाओं में युवाओं को जोड़ना है। इस योजना से भारतीय सेनाओं में क्रांतिकारिक बदलाव आयेगी और इस योजना के माध्यम से अग्निवीरों को इंश्योरेंस स्कीम के साथ-साथ भविष्य में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है।

अग्निपथ योजना क्या है

भारतीय सेना की औसत उम्र वर्तमान समय में 32 वर्ष है, और इसे 26 वर्ष रखने का लक्ष्य भारत सरकार के द्वारा रखा गया है। अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना में बड़ा बदलाव किया गया है और इस योजना के माध्यम से भी जिस भी अभ्यर्थी की भर्ती होगी उसे अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा, और इस योजना के लिए सिर्फ 4 वर्ष के लिए भर्ती होगी। जो भी अग्निवीर 4 साल बाद निकलते है उन्हें विभिन्न राज्यों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, मंत्रालयों में नौकरी में प्राथमिकता प्रदान किया जायेगी, और अग्निपथ भर्ती योजना के लिए देश के ITI तथा अन्य शिक्षण संस्थानों से युवाओं को भर्ती किया जाने का लक्ष्य रखा गया है।

अग्निपथ योजना का मुख्य विशेषता

भारत सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए युवाओं के लिए नौकरी का अवसर प्रदान किया जा रहा है, और इसी वजह को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की शुरुआत की गयी है जिसका मुख्य विशेषता निम्न है–

  • इस योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीर के भर्ती किया जाना है।
  • इस योजना के लिए आवेदक 4 साल की नौकरी करता है, और अंत में  छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज प्रदान किया जायेगा, जो की 11.71 लाख रुपए होगा।
  • 25 फीसदी अग्निवीर को पूर्ण चार साल बाद सेना में काम करने को मिलेगा।
  • 4 साल बाद कोई भी अग्निवीर भारतीय सेना में वालंटियर के रूप में सेवा कर सकते है।

अग्निवीर बनने के लिए योग्यता

यदि आप वर्तमान समय में अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से अग्निवीर बनाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिए–

  • आवेदक का उम्र 17 वर्ष 6 महीने से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिए। (आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है)
  • आवेदक को भारतीय होना अनिवार्य है।
  • आवेदक पागल या मानसिक रोगी न हो।
  • आवेदक किसी लाभ के पद पर नही होना चाहिए।
CategoryEducationAge
Soldier General DutySSLC/Matric with minimum 45% marks in aggregate. No%required if have higher qualification.17.5 – 21 Years
Soldier Technical10+2/Intermediate exampassed in Science with Physics, Chemistry, Maths and English. Now eight age for higher qualification.17.5 – 21 Years
SoldierClerk / StoreKeeper Technical10+2/Intermediate exam passed in any stream (Arts,Commerce, Science)with 50% marks in aggregate and min40% in each subject. Weight age for higher qualification.17.5 – 21 Years
Soldier Nursing Assistant10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics,Chemistry,Biologyand English with min 50% mark sin aggregate and min40% in each subject. Now eight age for higher qualification.17.5 – 21 Years
Soldier Trades man 17.5 – 21 Years
(i)GeneralDutiesNon Matric17.5 – 21 Years
(ii)SpecifiedDutiesNon Matric17.5 – 21 Years

अग्निपथ योजना के लिए चयन की प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का नामांकन सेवा अधिनियम के तहत सिर्फ 4 वर्ष के सेवाकाल के लिए किया जाएगा।
  • चयन प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नही किया जाएगा।
  • मेरिट के आधार पर भर्ती किया जाएगा।
  • 100% उम्मीदवार वालंटियर के लिए रेगुलर कैडर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • चयन की प्रक्रिया भारतीय सेना के नियम अनुसार होगा।

अग्निवीर की पैकेज कितना होगा

वर्तमान समय में इस योजना के लिए सरकार द्वारा 4 साल के लिए अलग अलग वेतन की घोषणा की गयी है। और प्रथम वर्ष में 30000 रुपए प्रति महीने वेतन होगा, और दूसरे वर्ष वेतन में बढ़ोतरी होकर 33000 रुपए प्रति महीने हो जायेगा, और तीसरे वर्ष वेतन 36500 रुपए प्रति महीने और चौथे वर्ष वेतन की राशि बढ़कर 40000 रुपए प्रति महीने हो जायेगा। और वेतन से कटने वाली राशि को अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) में जमा किया जाएगा और जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से पैसे कटेगा सरकार भी उतना ही राशि अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, और जब अग्निवीर सेवानिर्वित होगा तब उसे सेवानिधि के रूप में 11.71 लाख रुपए मिलेगा, और यह राशि पूर्ण रूप से कर मुक्त होगा।

YearCustomised Package (Monthly)In Hand (70%)Contribution to Agniveer Corpus Fund (30%)Contribution to corpus fund by GoI
1st Year 30000 21000 9000 9000
2nd Year 33000 23100 9900 9900
3rd Year 36500 25580 10950 10950
4th Year40000 28000 12000 12000
Total contribution in Agniveer Corpus Fund (after 4 years)   Rs 5.02 Lakh   Rs 5.02 Lakh

अग्निवीर के लिए भत्ते

वर्तमान समय में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के लिए भर्ती प्रारंभ किया गया है और इस योजना का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों को मासिक वेतन के साथ साथ अनेक तरह के भत्ता मिलेगा। अग्निवीर को रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस व ट्रैवल एलाउंस आदि भत्ता के रूप में मिलेगा। यदि अग्निवीर सेवा के दौरान डिसेबल हो जाता है तब उसे नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा। इसके साथ ही अग्निवीरों को 48 लाख रुपए का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अग्निवीर बनाना चाहते हैं तब आपको बता दे की अभी इसके भर्ती के लिए किसी तरह का ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी नही किया गया है। और यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/agniveer/ में जा सकते है। और जब भी इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी तब हम इसके बारे में विस्तार से आपको बताएंगे।

Share with friends
Yukti Rawat

Recent Posts

The Draw Result for Nursery Admission to Delhi 2023-24 and the List of Winners

Introduction: The Delhi Directorate of Education was released the first list of applicants for nursery…

1 year ago

Check Your Status, And Complete the Form for The UPBOCW List 2023

Introduction: The Board attempts to offer construction workers the appropriate safety, security, and social security…

1 year ago

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023: Where to Apply, Eligibility Criteria, and More

Introduction: Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana applicants who are curious about whether or not they…

1 year ago

RTE Gujarat Admission 2023-24: Apply Online, Last Date

Introduction: The RTE, which is a government school in the state of Gujarat, has granted…

1 year ago

Apply for the YEIDA Plot Scheme 2023 Online: Criteria, Deadline, and Updates

Introduction: Delhi's inhabitants can now take advantage of the Yeida Residential Plot Scheme. Those interested…

2 years ago

All the Ways to Link Aadhar with a Voter Card are now Revealed

The process of linking the voter card with the Aadhar card has begun. This process…

2 years ago