उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, और हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना (Bijli Bill Mafi Yojana) की घोषणा की गयी है, और इस योजना के माध्यम से उत्तरप्रदेश राज्य के सभी घरों में बिजली बिल माफ किया जायेगा, और जनता को बिजली बिल से राहत मिलेगी, इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण उत्तरप्रदेश के गरीब व कमजोर वर्ग के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है, और इस योजना के माध्यम से बिजली बिल के बोझ से रियायत मिलेगी। यदि आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना क्या है?
उत्तरप्रदेश राज्य के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 2022 में घोषणा की है, राज्य के 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना (UP Bijli Bill Mafi Yojana) के तहत माफ किया जायेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता जिन्होंने अबतक ना चुकाए जाने वाले सभी बिजली के ब्लॉक को माफ कर दिया जायेगा और वन टाइम सेटलमेंट योजना के अन्तर्गत यूजर्स को सरचार्ज में 50% की छूट प्रदान किया जायेगा तथा इस योजना का संचालन उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, इसमें 100% पैसे राज्य सरकार अदा करेगी।
उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफी योजना की विशेषता
वर्तमान समय में यदि आप उत्तरप्रदेश राज्य में निवास करते हैं और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब इस योजना की निम्न विशेषता हैं–
- राज्य सरकार द्वारा 2 किलो वाट व उससे कम लोड वाले बिजली बिल का सभी बकाया को माफ किया जायेगा।
- इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के नागरिकों को आर्थिक सहायता मिल रही है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ किया जाना हैं।
- इस योजना का संचालन उत्तरप्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफी योजना का उद्देश्य
इस योजना का क्रियान्वन राज्य सरकार द्वारा किया गया है और यह योजना राज्य सूची का विषय है, बिजली बिल माफी राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा, और बिजली कनेक्शन के लिए सब्सिडी भी राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ करना है। इस योजना के माध्यम से उत्तरप्रदेश राज्य में निवास करने वाले गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों पर बिजली बिल बोझ नहीं बनेगा, और सभी लोग रोशनी में रह पाएंगे। इस योजना के माध्यम से बिजली कटौती की संभावना कम होगी और बिजली चोरी की समस्या से निजात मिलेगी।
उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफी योजना का लाभ
- अब इस योजना के माध्यम से उत्तरप्रदेश राज्य के सभी लोगों को सिर्फ 200 रूपये बिजली बिल भुगतान करना होगा।
- यदि बिजली बिल 200 रुपए से कम है तब जो बिजली बिल आता है उसे चुकाना होगा।
- इस योजना का लाभ 1000 वॉट से अधिक बिजली उपयोग करने वालो को नही मिलेगा।
- इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के सभी गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा।
- 2 किलो वाट या इससे कम बिजली उपयोग करने पर उसे माफ कर दिया जाएगा।
यूपी बिजली बिल माफी योजना के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता
यदि आप वर्तमान समय में इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब इस योजना के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए –
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को उत्तरप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ सभी जिले और गांव के लोग उठा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ 1 पंखा, ट्यूब लाइट और टीवी आदि उपयोग करने वाले उठा सकते हैं।
- उत्तरप्रदेश राज्य के जिन मकान में 2 किलो वाट या उससे कम का बिजली का मीटर है वही इस योजना के लिए योग्य होंगे।
उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि
उत्तरप्रदेश बिजली बिल माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप उत्तरप्रदेश राज्य के स्थायी निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आप निम्न तरीके को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आपको उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm में जाना होगा।
- अब आपको होम पेज में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आप फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
- अब आप फॉर्म को ध्यान से पढ़कर, अपनी सभी जानकारी सही से भर दे।
- इसके पश्चात आप फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर दे।
- अब आप फॉर्म को बिजली ऑफिस में जमा कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
बिजली बिल यूनिट में कमी
उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से बिजली बिल माफ नही किया जा रहा है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में अनेक तरह की रियायते दी जा रही हैं, जिससे बिजली बिल का बोझ कम हो सके। इस योजना के माध्यम से अब बिजली बिल का आधा भुगतान करना होगा, बिजली बिल में एनर्जी एफिसेंटी जो की पहले 1 रुपए 65 पैसे लगता था, अब वह घटकर 85 पैसे लगेगा। और इसके साथ ही 70 रूपये प्रति हावर्स पहले यह फिक्स राशि थी जो अब 35 रूपये प्रति हावर्स हो जायेगी।
उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना लाया गया है, और इस योजना का संचालन 2022 में किया जाना है। इस योजना के माध्यम से गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी और सभी वर्ग के लोगों को आसानी से बिजली उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से उत्तरप्रदेश राज्य में हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।
FAQ
बिजली विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि जो इस योजना के तहत पात्र उपभोकताएं है उनका बकाया राशि 30 अप्रैल 2022 तक उन्हें देना था वही माफ होगा। और इस योजना के पात्रों में वे सभी लोग भी शामिल होंगे, पूर्व जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई थी और उनके विरुद्ध राजस्व निर्धारित कर बिल जारी कर दिया गया था।
उत्तर प्रदेश राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ऐलान किया है कि बिजली दरों में कमी की गई है। और जिसमें शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये यूनिट से घटकर 3 रुपये यूनिट कर दिया गया है, तथा हाल ही में फिक्स चार्ज 130 रुपये हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये हॉर्स पावर हो गया है।
यूपी एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत 21 अक्टूबर 2021 हुई |