राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) क्या है? ऑनलाइन आवेदन, एवं ऑनलाइन पंजीकरण करे । Rashtriya Swasthya Bima Yojana

वर्तमान समय मे अनेक तरह की बीमारियां असमय हो जाता है, और इसका कंट्रोल किसी के ऊपर नही रहता है। यदि आप वर्तमान समय मे स्वस्थ रहना चाहते है, या फिर जब भी आप किसी बीमारी से ग्रसित होते है तब आप उसका उसी समय इलाज कराना चाहते है तब भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (Rashtriya Swasthya Bima Yojana) की शुरुआत किया गया है इसके मदद से आप 30000 रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते है। यदि आप इस योजना के बारे में नही जानते है लेकिन आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है और उसके लिए आपको आवेदन करना होगा, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है :

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 2008 में किया गया था वर्तमान समय मे इसका संचालन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 से किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब परिवार एवं मजदूर वर्गों को उचित इलाज मुहैया कराना है, और उनका 30000 रुपये तक का ईलाज का स्वास्थ्य बीमा करना है ताकि जरूरत पढ़ने पर इसका फायदा उनको मिल सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती होते है तब उनका ईलाज इस योजना के माध्यम से मुफ्त में किया जाता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का विशेषता :

यदि आप मजदूर या फिर BPL परिवार से आते है तब आप इस योजना का लाभ उठा सकते है, और इस योजना की निम्न विशेषता है-

  • इस योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार के श्रम एवं मजदूर कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया था वर्तमान समय मे इसका संचालन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा 30000 रुपये तक का होता है।
  • इस योजना का लाभ BPL परिवार एवं मजदूर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।
  • इस योजना का लाभ भारत के सम्पूर्ण राज्य के लोग उठा सकते है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य :

वर्तमान समय मे भारत अनेक लोग है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे है और ऐसे अनेक लोग है जो असंगठित रूप से काम करते है, और इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण किसी तरह की बीमारी होती है तब इलाज नही करा पाते है, परन्तु अब आप राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (Rashtriya Swasthya Bima Yojana) के माध्यम से 30000 रुपये तक का इलाज आप आसानी से करा सकते है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि किसी व्यक्ति की असमय मृत्यु न हो।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ :

वर्तमान समय मे इस योजना का संचालन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है और इस योजना का मुख्य लाभ निम्न है-

  • इस योजना के माध्यम से अब स्वास्थ्य बीमा 30000 रुपये तक का सम्भव है।
  • इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वालो का परिवार उठा सकता है।
  • इस योजना का यदि आप लाभ उठाना चाहते है तब आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का हर साल रिन्यूअल कराना होगा।
  • केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।
  • सरकार द्वारा चुने हुए अस्पताल में आप फ्री में 30000 रुपये तक का इलाज करा सकते है।
  • इस योजना का लाभ 10 करोड़ गरीब परिवार एवं 5 लाख कमजोर परिवार को मिल रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए योग्यता :

वर्तमान समय मे आप यदि इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब निम्न योग्यता होना चाहिए-

  • इस योजना का लाभ भारत का मूल निवासी उठा सकता है।
  • यदि आप BPL क्षेत्र में आते है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करते है।
  • आप किसी तरह के लाभ के पद पर न हो।
  • आप मजदूरी करते हो।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ 10 करोड़ से अधिक परिवार उठा रहा है, और आप भी उठाना चाहते है तब निम्न दस्तावेज होना चाहिए-

  • आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर आदि

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करे :

आज के समय मे सभी चीजें डिजिटल होने लगा है, और ऐसे में आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना का अधिकारिक वेबसाइट www.rsby.gov.in में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इस योजना का होम पेज आ जाएगा, जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, उसमें क्लिक कर लें।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करते है फिर आप आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लेते है।
  • अब आप लॉगिन कर ले, और अब आपको अपने निजी जानकारी के बारे में भरना होगा।
  • अब आप आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर ले।
  • अब आप फॉर्म को जमा कर दे, आपका फॉर्म रिव्यु के लिए चला जाता है।
  • यदि आपके फॉर्म में सभी जानकारी सही पाया जाता है तब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड आपके द्वारा दिये गए एड्रेस में 15 दिन से 30 दिनों के मध्य आ जाता है।
  • इस तरह से आप राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड कहां से प्राप्त करे :

वर्तमान समय मे इस योजना का लाभ 10 करोड़ से अधिक परिवार उठा रहे है और उनका 30000 रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा हुआ है। ऐसे में आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इसके लिए फॉर्म भर सकते है, यदि आप फॉर्म भरने में असमर्थ है तब आप सरकार द्वारा निर्धारित ब्लॉक या CFC सेंटर में जाकर फॉर्म भरवा सकते है। और आपके फॉर्म भरने के 15 से 30 दिनों के भीतर यदि आपकी सभी जानकारी सही होता है तब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड आपके द्वारा दिये गए एड्रेस में आ जाता है।

Share with friends

Leave a Comment