प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था, इस योजना का शुरुआत करने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जिन्हें पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिलता है उन्हें इस योजना के मदद से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क होता है। यदि आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana) के बारे में नही जानते है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
आयुष्मान भारत योजना क्या है :
इस योजना की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिला में अंबेडकर जयंती के अवसर पर किया गया था और इस योजना की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिन पर 25 सितंबर 2018 को सम्पूर्ण भारत मे लागू हो गया है। वर्तमान समय मे इस योजना का संचालन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है। और इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों का 5 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। और इस योजना का लाभ लगभग 40 करोड़ अधिक परिवार को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है।
आयुष्मान भारत योजना की विशेषता :
वर्तमान समय मे यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तब आपको बता दे कि इस योजना की निम्न विशेषता है-
- इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा किया गया है।
- आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 5 लाख रुपये तक का इलाज सम्भव है।
- इस योजना को 25 सितम्बर 2018 को दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर सम्पूर्ण भारत मे लागू किया गया था।
- आयुष्मान भारत का लाभ उठाना चाहते है तब इस योजना का वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ है, इसके माध्यम से आप CSC सेंटर में रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- इस योजना का मुख्य विशेषता यह है कि इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को निःशुल्क चिकित्सा मुहैया कराना है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य :
आज के समय में इस योजना का लाभ लगभग 40 करोड़ से अधिक परिवार को मिल रहा है। और इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वे परिवार जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा की सुविधा नही मिल पा रहे है उन्हें इस योजना के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि सभी वर्ग के लोगों का उचित इलाज हो सके, आज के समय मे देश मे ऐसे बहुत से परिवार है जो उचित चिकित्सा का लाभ आर्थिक तंगी के कारण नही उठा पा रहे है जिससे बेरोजगारी और बीमारी बढ़ रही है, और इसे कंट्रोल करने के लिये महंगी चिकित्सा केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की इलाज निःशुल्क किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना में शामिल ग्रामीण तथा शहरी परिवार:
आज के समय में यदि आप गरीबी की बात करते है तब यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा, ऐसे में इस योजना का लाभ दोनों क्षेत्र के लोग उठा रहे है। 2011 के जनगणना के मुताबिक केंद्र सरकार के तहत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ प्रदान करने हेतु सामाजिक आर्थिक हुआ था उसके हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र के 8.3 करोड़ परिवार को इस योजना का लाभ मिल रहा है, और शहरी क्षेत्र के 2.3 करोड़ परिवार को इस योजना का लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए 3 करोड़ 7 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड जारी किया है, और इस योजना के लिए 10 करोड़ से अधिक परिवार को लक्ष्य रखा गया है।
आयुष्मान भारत योजना के लाभ :
वर्तमान समय मे यदि इस योजना की लाभ की बात करे तब इस योजना का निम्न लाभ है-
- इस योजना के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक परिवार का इलाज मुफ्त में हो रहा है।
- आयुष्मान भारत योज के माध्यम से गोल्डन कार्ड के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में हो रहा है।
- इस योजना के माध्यम से 1350 से अधिक बीमारी का इलाज सम्भव है।
- बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी परिवार पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकते है।
- निःशुल्क इलाज राज्य के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में सम्भव है।
- कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से पुलिस बल में तैनात कर्मियों के लिए CAPF स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना के लिए योग्यता :
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब यह आप कहाँ निवास करते है ग्रामीण क्षेत्र में या फिर शहरी क्षेत्र में इन दोनों पर निर्भर करता है।
ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत के लिए योग्यता :
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तब आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिए-
- इस योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है तब आप आवेदन कर सकते है।
- जिस परिवार का मुखिया महिला और उस घर मे 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक का कोई वयस्क व्यक्ति नही होता है, तब वह आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ,दिहाड़ी मजदूरी करने वाले आदि लोग आवेदन कर सकते है।
शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले कैसे आवेदन करें :
आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है और यदि आप शहरी में क्षेत्र में रहते है तब आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिए-
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होना चाहिए।
- BPL कार्डधारक है तब आप आवेदन कर सकते है।
- यदि आप दिहाड़ी मजदूर है तब आप आवेदन कर सकते है।
आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज :
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ता है-
- आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर