प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Samman Nidhi Yojana

1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे और सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक स्कीम शुरू की गई जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।  ये योजना भारत सरकार  के महत्पूर्ण योजनाओ में से एक है। इस योजना में वे किसान आते है जिनके पास 2 हेक्टेयर या 4.1 एकड़ से कम भूमि है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

इस योजना के तहत किसानो को न्यूनतम आय की सहायता प्रदान की जाती है जो कि प्रति वर्ष 6 हज़ार रूपए की है।  ये राशि साल में तीन किश्तों में आती है।  भारत की सरकार द्वारा हर 4 महीने के अंतराल पे 2000 रूपए की राशि किसानो को दी जाती है।  जब ये योजना 2018 में शुरू की गई तो उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हज़ार करोड़ के अग्रिम बजट का प्रावधान कर लिया था हालाँकि इस योजना पे करीब 75 हज़ार करोड़ रूपए के खर्च का अनुमान था।  आगे इस योजना में किसानो की दिलचस्पी को देखते हुए इस योजना के बजट राशि को बढ़ा दिया गया था।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सफलता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मुख्य रूप से वो किसान आते है जिनकी 4.1 एकड़ से कम भूमि है।  इन सीमांत और छोटे किसानो को इस योजना के शुरू होने के बाद बोआई से ठीक पहले जो राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है उससे उनकी नगद धन राशि की समस्याओं का समाधान हो जाता है  राशि सीधा किसानो के रजिस्टर्ड बैंक खातों में डिजिटल सेवा के माध्यम से पहुंचा दी जाती है । 

मिसाल के तौर पर अगर आप देखे तो अगर कोई सीमांत किसान गेंहूं की खेती करता है जो कि फाल्गुन महीने के बाद पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो किसान उसकी कटाई करने के बाद तुरंत अप्रैल माह में आने वाली  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि का उपयोग कर के आने वाले फसल के लिए बीज बो पाता है क्योंकि बहुत कम किसान ही ऐसे है जो की फसल के तुरंत कटने के बाद अपनी फसल को नगद बेच पाते है। जिस कारण से किसानो का खेत बहुत कम समय के लिए खाली रह पाता है।

मार्च 2021 तक में इस योजना के अंतर्गत किसानो तक 7 किस्तों को पहुँचाया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 11.47 लाख लाभार्थियों के खातों में लाभ की धन राशि पहुँचाई जा चुकी है।

आवेदन कैसे कर सकते है?

 किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन  करने के लिए आपके पास दो विकल्प है, पहला विकल्प है कॉमन सर्विस सेंटर और दूसरा विकल्प है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट नीचे आपको दोनों माध्यम द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए विवरण दिया गया है –

कॉमन सर्विस सेंटर में कैसे करे आवदेन?

कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करने के लिए आपको किसी नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।  वहां वो आपसे आपके बैंक खाता का पासबुक, आपका आधार कार्ड और आपके जमीन के दस्तावेज मांगेगे।  कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक को सभी जानकारियां देने के बाद वो आपका किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करेगा जिसके लिए वो आपसे कुछ राशि भी लेगा। ये प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है जिसके कारण इसमें मात्र 5 से 10 मिनट का वक़्त लगता है।

किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पे कैसे करे आवेदन?

ऑनलाइन खुद आवेदन करने के लिए आपको pmkisan.gov.in की वेबसाइट पे जाना होगा वहां जाने के बाद आपको “New Farmer Registration” के लिंक पे क्लिक करना होगा।  फिर वेबसाइट द्वारा आपसे आपका आधार नंबर माँगा जाएगा , आधार नंबर को देने के साथ ही आपके स्क्रीन पे किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म खुल जाएगा वहां पे आपको उसमे मांगी गई सारी जानकारियों को भरना होगा और कुछ दस्तावेज़ के फोटो भी अपलोड करने होंगे जिसके बाद आपको अप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बटन पे क्लिक करना होगा जिसके साथ ही आपके किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

आवेदन होने के बाद आपका फॉर्म सत्यापन के लिए आपके ब्लॉक में भेज दिया जाएगा वहां से वो फॉर्म जिला कल्याण विभाग को दिया जाएगा जो की आगे राज्य सरकार को भेजा जाएगा राज्य सरकार के सत्यापन के बाद केंद्र सरकार के द्वारा आपके फॉर्म पे आखरी सत्यापन की मुहर लगेगी उसके बाद आपके खाते में किसान सम्मान निधि योजना की धन राशि आना शुरू हो जाएगी।

Share with friends

Leave a Comment